LIC Special कन्यादान पॉलिसी एक बेहतरीन इनवेस्टमेंट प्लान हे अगर आप अपने बच्चों के भविष्य ओर विवाह के लिए आज से ही पैसा इकठा ओर सेव करना चाहते हे ओर साथ में चाहते हे की अगर
आपको कुछ हो भी जाए तो भी अपने जो अपने बच्चों के लिए सपने देखे हे वो पूरे हो!
अगर आप भी अपने सपनों को पूरा करना चाहते हे तो नीचे दी गई जानकारी को पढे !
-----------------------------------------------------------------------------------------------
सब कुछ नॉर्मल या ठीक रहने पर :
1 - अधिकतम रिटर्न आपकी इनवेस्टमेंट पर
2 - पिता का जीवन बीमा बिल्कुल मुफ़्त
3 - लिमिटेड प्रीमियम प्लान जिसमे आपको किस्त कम समय के लिए देनी होती हे !
4 - इंकम टैक्स का फायदा मिलता हे Sec80C के तहत
5 - टैक्स फ्री रिटर्न मतलब आपको जो पैसा एलआईसी से मिलेगा उसपर आपको कोई भी टैक्स नहीं देना होता
पिता की मृत्यु पॉलिसी के दौरान होती हे तो : 1 - इन्श्योरेन्स का पैसा तुरन्त परिवार को दे दिया जाएगा !
2 - पॉलिसी की किस्त माफ हो जाएगी मतलब परिवार पर इसकी कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी !
3 - बच्चे की पड़ाई-लिखाई के लिए बीमा राशि का 10% प्रतिशत परिवार को प्रतिवर्ष अलग से मिलेगा !
4 - आखिर में कन्यादान के लिए जो तह राशि परिवार को दोबारा से दिया जाएगा !
5 - जो भी पैसा परिवार को मिलेगा वह बिल्कुल टैक्स फ्री होगा मतलब उसपर परिवार को कोई भी टैक्स नहीं देना होता!